बहुत से लोगों का हो रहा है पर्सनल डाटा चोरी, कहीं आपकी पर्सनल डिटेल लिक तो नहीं हो रही है जाने सिर्फ 1 मिनट में

Personal Details Leaked Check: आजकल इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी सुरक्षित नहीं है वर्तमान में साइबर तक बहुत ज्यादा होने लगी है जब हम किसी वेबसाइट पर लोगों या अपनी कोई जानकारी सबमिट करते हैं तो साइबर ठग वेबसाइट से लोगों का पर्सनल डाटा चुरा कर उसका गलत तरीके से प्रयोग करते हैं.

डार्क वेब की मदद लेते हैं डार्क वेब इंटरनेट की दुनिया का वह हिस्सा है जहां तक आपका सर्च इंजन नहीं पहुंचता है, इन्हें स्पेशल वेब ब्राउज़र से एक्सेस किया जा सकता है डार्क वेब इंटरनेट का एक ऐसा हिस्सा है जो आम लोगों के लिए कानूनी परिवर्तन से अपनी पहचान और स्थान छुपाने की सुविधा देता है परिणाम स्वरुप डार्क वेब का उपयोग चोरी की गई व्यक्तिगत जानकारी को बेचने के लिए भी किया जाता है I

वर्तमान समय में सबसे बड़े साइबर ठग  नौकरी दिलाने के नाम पर, सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर, बीमा और इंश्योरेंस के नाम पर, पैसे देने के नाम पर,नाम पर ठगी करते हैं कंप्यूटर में वायरस, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, फर्जी टेलीफोन, एक्सचेंज खोलने के नाम पर कम दाम पर विदेश में बात करने के  नाम पर, लकी ड्रा में कर गिफ्ट के नाम पर और लोगों को वीडियो कॉल की जरिए लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करके विदेशी नागरिकों के साथ अपराध किया जा रहे हैं

Personal Details Leaked Check SCAM

ये ऐसे अपराध हैं जिनमें साइबर अपराधी बड़ी आसानी से आम आदमी को फंसा लेते हैं और फिर उनसे बहुत अच्छी रकम वसूल लेते हैं। साइबर अपराधी डार्क वेब के जरिए ज्यादातर लोगों का डेटा- नाम, नंबर और उनके जानकारी इकट्ठा कर लेते हैं।  इसके लिए उन्हें एक अच्छी खासी रकम भी मिलती है।

डार्क वेब पर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग से लेकर हथियारों की तस्करी तक कई अवैध गतिविधियों होती है।  डार्क वेब से  यूज़र की निजी जानकारी लीक करने की धमकी देकर उनसे बारी भरकम वसूली की जाती है।  डार्क वेब पर कई स्कैमर हैं जो प्रतिबंधित वस्तुओं को बहुत कम कीमत पर बेचते हैं।

आप  सस्ते फ़ोन खरीदने के चक्कर में कई लोग लाखों रुपये गंवा देते हैं।

पर्सनल डिटेल लीक चेक कैसे करें

अगर आपकी  जानकारी अगर कहीं पर भी लीक हो रही है तो आपको पता भी नहीं चलेगा की, आपकी पर्सनल डिटेल लीक हो गई हैं।  आप नीचे दी गई स्टेप्स की मदद से आप  पता कर पाएंगे की अगर आपके कोई जानकारी डार्क वेब पर लिंक भी है तो आप प्राप्त कर सकते हैं।

  •  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल को ओपन करना है।  
  • इसमें ऊपर दिए गए प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करना है।
  •  अब गूगल अकाउंट पर क्लिक कीजिये यहाँ पर आपको सेक्युरिटी टेप पर क्लिक करना है।
  •  आप नीचे की ओर स्क्रॉल करना है  और ईमेल एड्रेस See if your email address is on the dark web सेक्शन पर जाना  है,
  • यहाँ पर आपको RUN A SCAN WITH GOOGLE ONE पर क्लिक करना है
  •  और RUN SCAN  पर क्लीक करना  हैं।
  •  अगर आपका पर्सनल डेटा लीक है, तो समरी ऑफ  रिज़ल्ट में भी VIEW RESULT पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ पर आपको पूरी लिस्ट दिखाई देगी,की किस वेबसाइट पर आपकी डिटेल्स देने के कारण आपकी जानकारी लिक हो रही हैं I
  • इसके बाद में आपको अपने पासवर्ड को बदलना है,इसके लाइट एक मजबूत पासवर्ड लगाना हैI

Important Links

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े: Join Telegram

और भी जानकारी देखें: RjExamAlert.in

Leave a Comment

Join Join