बीजेपी उम्मीदवारों की नई सूची जारी, बीजेपी की पहली और दूसरी लिस्ट यहां से देखें

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा कर दी गई है, साथ में आचार संहिता भी लागू हो गई है. राजस्थान की सभी 200 सीटो पर चुना होंगे I

राजस्थान विधानसभा की घोषणा के साथ ही  प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है, राजस्थान की सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग किया जाएगी I राजस्थान विधानसभा के चुनाव पहले 23 नवंबर 2023 को होने वाले थे लेकिन अब यह चुनाव 25 नवंबर 2023 को आयोजित किए जाएंगे और अगले 8 दिनों के बाद यानी कि 3 दिसंबर 2023 को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगाI

 राजस्थान में 20 जनवरी 2024 को मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा,इसलिए 20 जनवरी 2024 से पहले सरकार का गठन कर विधानसभा सत्र बुलाना अनिवार्य हैI इससे पहले राजस्थान में 2018 में चुनाव करवाए गए थेI

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार दोपहर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है और आचार संहिता लगने के थोड़ी ही देर बाद बीजेपी ने अपने विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी थी। सात सांसदों सहित एक रिटाइर्ड 7 आईएएस को भी मैदान में उतारा गया है।

गंगानगर -जयदीप बिहाणी
भादरा –संजीव बेनीवाल
डोंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत
सुजानगढ़-  संतोष मेघवाल
झुंझुनू- बबलू चौधरी
मंडावा-  नरेंद्र कुमार
नवलगढ़- विक्रम सिंह
उदयपुरवाटी -शुभकरण चौधरी
फतेहपुर –श्रवण चौधरी
लक्ष्मणगढ़ -सुभाष महरिया
दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत
कोठपुतली -सरदार पटेल
दूदू -डॉक्टर प्रेमचंद
झोटवाड़ा -राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद
विद्याधर नगर- प्रिया कुमारी, सांसद
वसई -चंद्रमोहन मीणा रिटायर्ड आईएएस
तिजारा- बाबा बालक नाथ सांसद
बस्सी – देवी सिंह शेखावत
अलवर ग्रामीण- जयराम जाटव
नगर-जवाहरसिंह
वेर  – बहादुरसिंह कोहली
हिंडोन- राजकुमार
सपोटरा -हंसराज मीणा
बांदीकुई – पालचंद डाकरा
लालसोट -रामविलास मीणा
बामनवास- राजेन्द्र मीणा
सवाई  माधोपुर-डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा
देवली उनियारा -विजय बैंसला
किशनगढ़- भागीरथ चौधरी
केकड़ी-शत्रुघन गौतम
बिलाड़ा -अर्जुनलाल गर्ग
बायतू- बालाराम
सांचोर-देवजी पटेल
खेरवाड़ा- नाना लाल आहरी
दुन्गारौर-बंशीलाल कटारा
सांगवाड़ा-शंकर डेचा
बागीदौरा -कृष्णा कटारा
कुशलगढ़ –भीमा भाई डामोर
मांडल-उदयलाल  भडाना
सहाड़ा-साधूलाल पितलिया

बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है.

बीजेपी कैंडिडेट सेकंड लिस्ट यहां से चेक करें.

कांग्रेस की पहली और दूसरी लिस्ट जारी

कांग्रेस के द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली और दूसरी लिस्ट घोषित कर दी गई है.

कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.

राजस्थान में पहली बार बुजुर्ग और दिव्यांग व्यक्तिगत से ही वोट डाल सकेंगे.

चुनाव आयोग राजस्थान में पहली बार सीनियर सिटिजन को लेकर बहुत ही अच्छी शुरुआत की गई है। इसमें ये सुविधा प्रदान की गई है कि अब बुजुर्ग और दिव्याँग घर पर बैठकर ही वोट डाल पाएंगे।

Important Links

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े: Join Telegram

और भी जानकारी देखें: RjExamAlert.in

Leave a Comment

Join Join